scorecardresearch
 

राजस्थान में 9वीं क्लास की 2.68 लाख लड़कियों को मिलेगी साइकिल

राजस्थान सरकार ने लड़कियों की पढ़ाई जारी रखने के लिए सरकारी स्कूलों में नौवीं क्लास में पढ़ने वाली लड़कियों को मुफ्त में साइकिल बांटने का फैसला किया है.

Advertisement
X
School girls
School girls

राजस्थान सरकार ने लड़कियों की पढ़ाई जारी रखने के लिए सरकारी स्कूलों में नौवीं क्लास में पढ़ने वाली लड़कियों को मुफ्त में साइकिल बांटने का फैसला किया है. शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने मुफ्त साइकिल बांट कर योजना का शुभारंभ किया.

अब स्कूलों में नहीं चलेगी दादागीरी

Advertisement

शिक्षा मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने अजमेर के राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक स्कूल में नौवीं क्लास में आने वाली लड़कियों को निशुल्क साइकिल वितरण कीं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की बालिकाओं के सर्वागीण विकास के प्रति संकल्पबद्ध है. इसके लिए 9वीं कलास में एडमिशन लेने वाली राज्य की 2.68 लाख लड़कियों को 73 करोड़ रुपये खर्च कर मुफ्त साइकिल दी जा रही है.

सरकारी नौकरी के लिए पढ़ें

प्रो. देवनानी ने कहा कि राजकीय स्कूलों में पढने वाली छात्राओं को निशुल्क शिक्षा और पुस्तकें भी उपलब्ध करा रही है. मेधावी छात्राओं को लेपटॉप भी वितरित किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि अगले शिक्षण सत्र में प्रदेश में 15 अगस्त से पूर्व 9वीं कक्षा की सभी बालिकाओं को साइकिल उपलब्ध करा दी जाएगी.
-इनपुट भाषा से 

Advertisement
Advertisement