चंडीगढ़ में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को कोचिंग मुहैया कराने के लिए एक नि:शुल्क मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया गया है.
मोबाइल एप्प 'रोबोमेट प्लस' को लॉन्च करते हुए, पंजाब के शिक्षा मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि जो स्टूडेंट्स आर्थिक तंगी की वजह से कोचिंग नहीं ले पाते थे, वो अब घर बैठे ही नि:शुल्क कोचिंग का लाभ उठा सकेंगे.
मंत्री ने कहा कि यह एप्प लक्ष्य ग्रुप की ओर से लॉन्च किया गया है, जो कि मेडिकल, इंजीनियरिंग और बिजनेस मैनेजमेंट जैसी दूसरी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए बहुत उपयोगी होगा.