अब आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स के लिए पैसों की कमी पढ़ाई के आड़े नहीं आएगी. दरअसल जिन स्टूडेंट्स के पैरेंट्स की सालाना इनकम छह लाख से कम है उन्हें इंजीनियरिंग और दूसरे टेक्निकल कोर्सों फ्री कराए जाएंगे.
ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) 2015-16 सत्र से इस नियम को शुरू करने जा रही है. इस नए नियम के अनुसार उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी से जुड़ें करीब 300 इंजीनियरिंग कॉलेज ये 7000 सीटें ऑफर करेंगे.
आपको बता दें कि पहले से ही एआईसीटीई के कॉलेजों में आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स के लिए इंजीनियरिंग, फार्मेसी, होटल मैनेजमेंट और फैशन डिजाइनिंग कोर्सेज में सीटें रिजर्व हैं.