scorecardresearch
 

लड़कियों को मुफ्त लैपटॉप देगी केरल सरकार

लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केरल में उन्‍हें मुफ्त लैपटॉप दिए जाने की घोषणा की गई है.

Advertisement
X
K. M. Mani
K. M. Mani

लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केरल में उन्‍हें मुफ्त लैपटॉप दिए जाने की घोषणा की गई है. यह घोषणा करते हुए केरल के राज्‍य वित्‍तमंत्री के एम मणि ने कहा कि जो लड़कियां 2014 में प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन ले चुकी हैं, उन्‍हें लैपटॉप दिए जाएंगे.

Advertisement

इस सुविधा का लाभ वहीं लड़कियां उठा सकेंगी जो गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों से संबंध रखती हैं. इसके अलावा अगर कोई लड़की किसान परिवार से है, जिसके पास 2.5 हेक्‍टेयर से कम खेती करने के लिए जमीन है तो उसे भी मुफ्त में लैपटॉप दिए जाएंगे.

यह घोषणा आधिकारिक रूप से वित्‍त मंत्री द्वारा 13 मार्च 2015 को पेश ह‍ोने वाले राज्‍य बजट के दौरान की जाएगी.

Advertisement
Advertisement