लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केरल में उन्हें मुफ्त लैपटॉप दिए जाने की घोषणा की गई है. यह घोषणा करते हुए केरल के राज्य वित्तमंत्री के एम मणि ने कहा कि जो लड़कियां 2014 में प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन ले चुकी हैं, उन्हें लैपटॉप दिए जाएंगे.
इस सुविधा का लाभ वहीं लड़कियां उठा सकेंगी जो गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों से संबंध रखती हैं. इसके अलावा अगर कोई लड़की किसान परिवार से है, जिसके पास 2.5 हेक्टेयर से कम खेती करने के लिए जमीन है तो उसे भी मुफ्त में लैपटॉप दिए जाएंगे.
यह घोषणा आधिकारिक रूप से वित्त मंत्री द्वारा 13 मार्च 2015 को पेश होने वाले राज्य बजट के दौरान की जाएगी.