टीवी सीरियल महाभारत में युधिष्ठिर की भूमिका अदा कर चुके गजेंद्र चौहान ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII), पुणे के अध्यक्ष पद से हटने को लेकर साफ इनकार कर दिया है.
सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार ने इस पद पर चौहान को चुनने से पहले अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, श्याम बेनेगल जैसे छह धुरंधरों के नामों की सिफारिशों को नज़रअंदाज किया था.
गौरतलब है कि गजेंद्र चौहान को पिछले महीने पुणे में भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान का अध्यक्ष बनाया गया था. उनकी नियुक्ति का संस्थान के स्टूडेंट्स की ओर से कड़ा विरोध किया जा रहा है. आपको बता दें कि गजेंद्र चौहान की नियुक्ति के खिलाफ आंदोलन कर रहे स्टूडेंट्स का अभिनेता रणबीर कपूर ने समर्थन करते हुए वीडियो जारी किया था. इससे पहले ऋषि कपूर, अनुपम खेर, अमोल पालेकर जैसी हस्तिायों ने भी नियुक्ति को लेकर विरोध दर्ज किया है.