FTII के चेयरमैन के पद पर गजेंद्र चौहान की नियुक्ति को लेकर स्टूडेंट्स की ओर से दाखिल याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
इस याचिका में अदालत से मांग की गई थी कि कोर्ट मामले में न्यायिक हस्तक्षेप कर मामला सुलझाए. छात्रों का कहना है कि 15 दिन पहले ही उन्होंने सरकार को अपनी मांगों के संबंध में खत लिखा था, जिसका अभी तक कोई जबाव नहीं आया है.
संस्थान के निदेशक प्रशांत पाथराबे ने भी भूख हड़ताल पर बैठे FTII स्टूडेंट्स से मुलाकात की, लेकिन चेयरमैन की नियुक्ति का विवाद अभी सुलझा नहीं है.