scorecardresearch
 

FTII: अनशन कर रहा छात्र अस्पताल में भर्ती

भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) में बृहस्पतिवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहे तीन छात्रों में से एक छात्र को उसके रक्त शर्करा में गिरावट आने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
FTII, Pune
FTII, Pune

भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) में बृहस्पतिवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहे तीन छात्रों में से एक छात्र को उसके रक्त शर्करा में गिरावट आने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

अभिनेता गजेन्द्र चौहान की एफटीआईआई के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति का विरोध कर रहे छात्र बृहस्पतिवार से भूख हड़ताल कर रहे हैं. एफटीआईआई छात्र संघ (FSA) की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि संस्थान के चिकित्सा अधिकारी ने हिलाल सवाद के स्वास्थ्य की जांच में पाया कि उसके रक्त शर्करा का स्तर कम हो गया है. इसके बाद हिलाल को अस्पताल ले जाया गया.

एफएसए ने बताया कि हिलाल ओ अस्पताल ले जाने के बाद उसकी जगह एक अन्य छात्र अंकित थापा आंदोलन को जारी रखने के लिए भूख हड़ताल पर बैठ गया. एफटीआईआई के अध्यक्ष पद पर अभिनेता गजेन्द्र चौहान की नियुक्ति के विरोध में छात्रों के आंदोलन का आज 94वां दिन है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय हड़ताल पर मौन साधे हुए है.

संस्थान के निदेशक प्रशांत पथराबे ने बताया कि मंत्रालय के अधिकारियों को छात्रों की भूख हड़ताल के बारे में सूचना दे दी गई है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर उन्हें कुछ नहीं बताया गया है. एफएसए के अध्यक्ष हरिशंकर नचिमुथु ने बताया हमें मंत्रालय की प्रतिक्रिया का इंतजार है जिससे वर्तमान संकट के हल का रास्ता मिल सकता है, लेकिन अब तक हमें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

Advertisement

पूर्व में एफटीआईआई में ठेके पर नियुक्त एक संकाय सदस्य अभिजीत दास ने चौहान की नियुक्ति को लेकर जारी गतिरोध के हल की मांग को लेकर अनशन किया था, लेकिन 66 घंटे के बाद स्वास्थ्य संबंधी कारणों से उन्होंने 8 सितंबर को अनशन खत्म कर दिया। छात्रों की हड़ताल के कारण संस्थान में जून से अकादमिक गतिविधियां बंद पड़ी हैं.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement