भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) के अध्यक्ष पद पर गजेंद्र चौहान की नियुक्ति के खिलाफ आंदोलन कर रहे स्टूडेंट्स का अभिनेता रणबीर कपूर ने समर्थन किया है.
FTII के स्टूडेंट्स की ओर से सोशल नेटवर्किंग साइट यूट्यूब पर पोस्ट किए गए एक ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो में रणबीर ने मैनेजमेंट से स्टूडेंट्स की मांगों पर विचार करने की बात कही है. साथ ही रणबीर ने इस समस्या का जल्द समाधान करने की बात भी कही है.
उल्लेखनीय है कि टीवी धारावाहिक महाभारत में युधिष्ठिर की भूमिका करने वाले गजेंद्र चौहान को पिछले महीने पुणे में भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान का अध्यक्ष बनाया गया था. उनकी नियुक्ति का संस्थान के स्टूडेंट्स की ओर से कड़ा विरोध किया जा रहा है.
इससे पहले अभिनेत्री पल्लवी जोशी भी इस मुद्दे पर FTII से इस्तीफा देते हुए कहा था कि जहां छात्रों के हित में निर्णय नहीं लिया जा सकता, वहां मुझे काम करने में रूचि नहीं है.
टीवी एक्टर गजेंद्र चौहान की नियुक्ति को लेकर 25 दिनों से आंदोलन कर रहे छात्रों को कई बड़ी फिल्मी हस्तियों का समर्थन मिल चुका है. वहीं इस मसले को लेकर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के पद से फिल्म मेकर झानु बरूआ और सिनेमेटोग्राफर संतोष सिवान भी इस्तीफा दे चुके हैं.