भारतीय फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (FTII), पुणे ने चेयरमैन पद पर गजेंद्र चौहान की नियुक्ति का विरोध कर रहे छात्र-छात्राओं को नोटिस जारी किया है.
नोटिस में कहा गया है कि स्टूडेंट्स अपना प्रदर्शन और हड़ताल समाप्त करें नहीं तो उन्हें इंस्टीट्यूट से निकाला जा सकता है. स्टूडेंट्स पिछले 34 दिनों से हड़ताल पर हैं.
एफटीआईआई डायरेक्टर जे नारायण ने नोटिस देकर स्टूडेंट्स को कहा है कि वे तत्काल हड़ताल वापस ले लें नहीं तो उनके खिलाफ कड़े एक्शन लिए जा सकते हैं, जिसमें कॉलेज से निकाला जाना भी शामिल है. यह नोटिस इंस्टीट्यूट में स्टूडेंट्स के प्रेसिडेंट हरिशंकर नचिमुथु को संबोधित करके लिखा गया है.
आपको बता दें कि स्टूडेंट्स गजेद्र चौहान को गवर्निंग काउंसिल का चेयरमैन बनाए जाने का विरोध 12 जून से कर रहे हैं. स्टूडेंट्स एफटीआईआई के कई दूसरे मेंबर्स की नियुक्ति का भी विरोध कर रहे हैं. 3 जुलाई को दस सदस्यों की टीम ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली से भी मुलाकात की, लेकिन मीटिंग से कोई हल नहीं निकल पाया.