दिल्ली यूनिवर्सिटी की फंक्शनल हिंदीं कोर्स का सिलेबस नए सेशन में तैयार नहीं हो पाया है. यह कोर्स बी आर अंबेडकर कॉलेज और मिरांडा हाउस में करीब 20 सालों से पढ़ाया जा रहा है. इस कोर्स का न तो फ्रेम तैयार किया गया है और न ही इस सेशन में इसे मंजूरी मिली है.
सेशन शुरू हुए तीन दिन हो चुका है लेकिन इस कोर्स की कक्षाएं अभी तक आयोजित नहीं हो पाई है. करीब 20 स्टूडेंट्स का एडमिशन भी इस विषय में अंबेडकर कॉलेज ले चुका है. यूनिवर्सिटी की अकेडमिक काउंसिल और एग्जीक्यूटिव काउंसिल 130 कोर्सेज का सिलेबस एक सप्ताह पहले ही पास कर चुकी है लेकिन हिंदी फंक्शनल का सिलेबस अब तक पास नहीं हुआ है.
इस कोर्स की मदद से बताया जाता है कि एडमिनिस्ट्रेटिव वर्क, एडवर्टाइजिंग, मास कम्यूनिकेशन और कंप्यूटर एजुकेशन में कैसे हिंदी भाषा काम करती है. सिलेबस पास नहीं होने के बारे में कुछ शिक्षकों का मानना है कि यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने इस पर ध्यान नहीं दिया कि यूनिवर्सिटी में यह कोर्स भी चलाती है. वहीं, कुछ शिक्षकों का मानना है कि यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने यूजीसी को इस विषय के बारे में जानकारी ही नहीं दी.