scorecardresearch
 

FTII: छात्रों के विरोध-प्रदर्शन के बीच गजेंद्र चौहान ने संभाला कार्यभार

टीवी अभिनेता गजेंद्र चौहान भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) में अध्यक्ष के तौर पर गुरुवार को कार्यभार संभाल लिया.

Advertisement
X
गजेंद्र चौहान
गजेंद्र चौहान

Advertisement

टीवी अभिनेता गजेंद्र चौहान ने गुरुवार को भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के अध्यक्ष के तौर पर पद संभाल लिया है. दूसरी ओर संस्‍थान के बाहर स्‍टूडेंट्स का कड़ा विरोध प्रदर्शन भी जारी है. आपको बता दें कि अपनी विवादित नियुक्ति के करीब सात महीने बाद टीवी अभिनेता और भाजपा सदस्य गजेंद्र चौहान गुरुवार को पद संभाला.  

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बुधवार को 17 स्‍टूडेंट को नोटिस दे दिया था. निदेशक के घेराव के सिलसिले में जिन छात्रों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे, उन्हें ये चेतावनी दी गई है कि वे बैठक के दौरान शांति बनाए रखें और ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.

आपको बता दें कि चौहान की नियुक्ति के विरोध में एफटीआईआई के छात्रों ने पिछले साल 12 जून से लेकर 28 अक्टूबर तक हड़ताल की थी. हड़ताल खत्म होने के बाद ही छात्रों ने क्‍लास में जाना शुरू किया था.

Advertisement

चौहान की अध्यक्षता वाली एफटीआईआई सोसाइटी की पहली बैठक गुरुवार को संस्थान परिसर में होने वाली है. इसमें वे सदस्य भी हिस्सा लेंगे जिनकी नियुक्ति का विरोध एफटीआईआई छात्र संघ (एफएसए) की ओर से किया जा रहा था. इनके नाम हैं - अनाघा घइसस, राहुल सोलापुरकर, शैलेश गुप्ता और नरेंद्र पाठक. एफएसए की ओर से कहा गया, हमें अब भी इन नियुक्तियों पर ऐतराज है और हम तब तक इसका विरोध करेंगे जब तक संबंधित अधिकारी संस्थान का प्रशासन चलाने वाली एफटीआईआई सोसाइटी को स्थगित न कर दें.

एफएसए ने कहा, देश में उच्च शिक्षा को सभी राजनीतिक दखल से मुक्त करना चाहिए. सीबीएफसी में पद ग्रहण करने के लिए सोसाइटी में उनकी मौजूदगी भी अस्वीकार्य है. 

Advertisement
Advertisement