scorecardresearch
 

ऐसा पत्रकार, जिनके लिखने से अंग्रेजी सत्ता को लगता था डर

गणेश शंकर विद्यार्थी एक निडर और निष्पक्ष पत्रकार, समाज-सेवी और स्वतंत्रता सेनानी थे. भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन के इतिहास में उनका नाम अजर-अमर है. जानें उनसे जुड़ी बातें...

Advertisement
X
Ganesh Shankar Vidyarthi
Ganesh Shankar Vidyarthi

Advertisement

अपनी लेखनी की ताकत से भारत में अंग्रेजी शासन की नींद उड़ा देने वाले स्वतंत्रता सेनानी और पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी का जन्म आज 1890 में 26 अक्टूबर को हुआ था.

गणेश शंकर की गिनती ऐसे पत्रकारों में थी जिनके लिए लिखना एक मिशन था. ये देश की आजादी से जुड़ा था. वो अंग्रेजों की परवाह नहीं करते थे. अंग्रेजी राज की कलई खोलकर रख देते थे. यही वजह थी कि अंग्रेज उनसे भयभीत रहते थे. उन्हें निडर, निष्पक्ष, समाज-सेवी, स्वतंत्रता प्रेमी पत्रकार माना जाता है. आज भी उनका सम्मान किया जाता है.

400 साल पुराना है केदारनाथ मंदिर का इतिहास, खास पत्थरों से हुआ निर्माण

- महज 16 साल की उम्र में 'हमारी आत्मोसर्गता' नाम की एक किताब लिखी.

- उन्होंने कानपुर के करेंसी ऑफिस में नौकरी की लेकिन अंग्रेज अधिकारियों से अनबन की स्थिति में वहां से इस्तीफा दे दिया.

Advertisement

- उन्होंने प्रताप अखबार की शुरुआत की जिसमें भगत सिंह, राम प्रसाद बिस्मिल जैसे कई क्रांतिकारियों के लेख छापे.

- अंग्रेजों के खिलाफ लगातार समाचार पत्रों में लिखने की वजह से उन्हें कई महीने जेल में काटने पड़े.

- गणेशशंकर विद्यार्थी एक ऐसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, जो कलम और वाणी के साथ-साथ महात्मा गांधी के अहिंसक विचार का समर्थन  और क्रांतिकारियों को समान रूप से देश की आजादी में सक्रिय सहयोग प्रदान करते रहे.

ताजमहल से जुड़े 6 ऐसे अफवाह, जिसे दुनिया मानती है सच!

उन्होंने प्रेमचन्द की तरह पहले उर्दू में लिखना शुरू किया फिर उसके बाद हिंदी में पत्रकारिता की. उनके अधिकांश निबंध त्याग और बलिदान संबंधी विषयों पर आधारित हैं. वो बहुत अच्छे वक्ता भी थे.

- कलम की ताकत हमेशा से ही तलवार से अधिक रही है, और गणेश ऐसे पत्रकार साबित हुए जिन्होंने अपनी कलम से सत्ता तक की राह बदल दी.

भारत का ये वित्त मंत्री बना था पाकिस्तान का पहला प्रधानमंत्री

- 23 मार्च, 1931 को भगत सिंह को फांसी लगने के बाद ब्रिटिश कारिंदों ने कानपुर में हिंदू-मुसलमान दंगे करवा दिए. लोगों को बचाने और दंगे शांत करवाने के लिए शहर की गलियों में जा घुसे विद्यार्थी को 25 मार्च को कुछ दंगाइयों ने चौबेगोला मोहल्ले में पीठ में छुरा घोंपकर मार डाला.

Advertisement

उनकी मौत पर गांधी ने कहा था, 'मुझे जब उनकी याद आती है तो उनसे ईर्ष्या होती है. इस देश में दूसरा गणेश शंकर क्यों नहीं पैदा होता है?

Advertisement
Advertisement