स्वतंत्रता सेनानी और आजाद भारत के पहले लोकसभा अध्यक्ष गणेश वासुदेव मावलंकर का निधन 27 फरवरी 1956 को हुआ था.
जानिये उनके बारे में खास बातें...
उन्हें प्यार से दादा साहेब कहा जाता था. गणेश
वासुदेव मावलंकर ने असहयोग आंदोलन और नमक
सत्याग्रह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था.
जानिए हिंदी सिनेमा की वो फिल्में, जो ऑस्कर में हुईं नामांकित
साल 1912 में बम्बई के गर्वंमेंट लॉ स्कूल से ग्रेजुएश किया था.
दादा साहेब साल 1934 में बॉम्बे प्रॉविंस
लेजिस्लेटिव असेंबली में चुने गए और चार साल बाद
उसके स्पीकर भी बने.
सादगी पसंद असाधारण हीरोइन नूतन के बारे में जानिये ये अनसुनी बातें...
साल 1946 में उन्हें सेंट्रल लेजिस्लेटिव असेंबली
का अध्यक्ष चुना गया. उनकी निगरानी में संविधान
सभी से लोगसभा तक का सफर तय किया गया.
#OSCAR ट्रॉफी की कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे आप
स्वतंत्र भारत के पहले आम चुनावों के बाद उन्हें मई 1952 में लोकसभा का पहला अध्यक्ष चुना गया.