GATE परीक्षा में जो उम्मीदवार शामिल हुए थे, वे अपना स्कोर कार्ड 27 मार्च से डाउनलोड कर सकते हैं. यह स्कोर कार्ड मास्टर डिग्री में एडमिशन और इंजीनियरिंग के डॉक्टरल प्रोग्राम में डायरेक्ट एडमिशन लेने के काम आता है.
GATE 2015 का रिजल्ट घोषित
स्कोर कार्ड इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), भारत के सात आईआईटी (बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास, रूड़की) इंस्टीट्यूट्स में मान्य होगा. GATE का स्कोर कार्ड उम्मीदवारों के लिए 29 मई तक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.
बड़ी प्राइवेट कंपनियों में नौकरी के लिए पढ़ें
जिन उम्मीदवारों के पास GATE का मान्य स्कोर कार्ड होगा, वे भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर, भारत हैवी इलेक्टिकल्स लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, पावर ग्रिड इंडिय़ा कंपनियों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
सरकारी नौकरी पाने के लिए पढ़ें
GATE परीक्षा का रिजल्ट 12 मार्च को घोषित किया गया था और यह परीक्षा आईआईटी कानपुर की ओर से आयोजित की गई थी.