GATE (ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग) 2016 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को बढ़ाते हुए 8 अक्टूबर कर दिया गया है. पहले आवेदन करने की अाखिरी तारीख 1 अक्टूबर थी.
2016 में ये टेस्ट 30 जनवरी से 7 फरवरी तक होगा. टेस्ट IISC इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बंगलुरू की ओर से कराई जा रही है. इस एग्जाम में आईआईएस बंगलुरू समेत सात आईआईटी कैंपस (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, आईआईटी मुंबई, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी कानपुर, आईआईटी मद्रास और आईआईटी रुड़की) में एडमिशन मिलेगा.
इस बार उम्मीदवारों को ऑनलाइन एग्जाम के लिए वर्चुअल कैलकुलेटर दिया जाएगा. स्टूडेंट्स गेट की आंसर-की चैलेंज कर सकते हैं, जिसके लिए स्टूडेंट्स को फीस देनी होगी. इस फीस को आईआईएस बंगलुरू की ओर से तय किया गया है.
पहले गेट के जहां 22 पेपर होते थे वहीं इस बार 23 पेपर होंगे. इसमें पेट्रोलियम इंजीनियरिंग की एक नई स्ट्रीम जोड़ी गई है.
ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.gate.iisc.ernet.in पर लॉग इन कर सकते हैं.