scorecardresearch
 

GATE की परीक्षा देने वाले सिर्फ 16% छात्र हुए पास

GATE 2017 का रिजल्ट आ गया है. जहां एक तरफ हर्ष जैसे छात्रों ने कामयाबी के झंडे गाड़े हैं, वहां गेट 2017 में पास होने वाले छात्रों की संख्या निराशाजनक बनी हुई है. देख‍िये क्या है गेट में पास होने वाले छात्रों का चौंकाने वाला आंकड़ा...

Advertisement
X
GATE 2017
GATE 2017

Advertisement

GATE की हालिया रिपोर्ट के अनुसार ग्रेजुएट एप्ट‍िट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2017 की परीक्षा देने वाले सिर्फ 16 फीसदी बच्चे ही पास हो सके हैं.

GATE आयोजन के अध्यक्ष जीजे चक्रपानी के अनुसार गेट 2017 की परीक्षा में बैठने वाले सिर्फ 16 प्रतिशत छात्र ही उत्तीर्ण हुए हैं. यानी कुल 1,29,149 छात्रों ने ही क्वालिफाई किया है.

GATE 2017: हर्ष गुप्‍ता ने रचा इतिहास, 99.9% हैं मार्क्‍स

बता दें कि गेट में पास होने वाले छात्रों का आंकड़ा पिछले साल 15 प्रतिशत था.

जीजे चक्रपानी ने कहा कि 15 या 16 प्रतिशत अच्छा रिजल्ट नहीं है. इससे पता चलता है कि छात्र इस प्रवेश परीक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं.

जहां उन्होंने GATE की परीक्षा में कैमिकल इंजीनियरिंग में पूरे भारत मे टॉप किया है.

इस परीक्षा में जिस तरह सवाल सेट किए जाते हैं, उसमें मुश्क‍िल और आसान दोनों तरह के सवाल होते हैं. छात्र आसानी से पेपर हल कर पास हो सकते हैं. हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे गेट परीक्षा में पास हों, इसलिए 50 फीसदी सवाल आसान रखे जाते हैं. लेकिन छात्र उस स्तर तक भी नहीं पहुंच पा रहे हैं.

Advertisement

HRD मंत्रालय ने IGNOU के नए वीसी की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की

GATE 2017 का आयोजन 4, 5, 11 और 12 फरवरी को किया गया था.

इस परीक्षा में पास होने के बाद ही छात्रों को किसी अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला मिलता है.

Advertisement
Advertisement