scorecardresearch
 

GATE 2017: इसी महीने आ सकता है रिजल्‍ट, जानिए तारीख...

GATE 2017 के रिजल्‍ट की तारीख आ गई है. आप भी जानें कब आएगा रिजल्‍ट...

Advertisement
X
STUDENTS
STUDENTS

Advertisement

ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्‍ट यानी GATE 2017 का रिजल्‍ट इसी महीने के अंत तक आ सकता है.सूत्रों के अनुसार, इस महीने 27 मार्च को रिजल्‍ट डिेक्‍लेयर किया जा सकता है.

GATE का स्कोर कार्ड अब तीन साल के लिए वैलिड

ये एग्‍जाम पोस्‍ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्‍स (ME, MTech, direct PhD) के लिए ये एग्‍जाम लिया गया था. गौरतलब है कि इसके आंसर कीज 27 फरवरी को जारी कर दिए गए थे.

बता दें कि इस साल इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ रुड़की ने टेस्‍ट लिया था. ये एग्‍जाम 4 फरवरी, 5 फरवरी, 11 फरवरी और 12 फरवरी 2017 को लिए गए थे. 23 पेपर ऑनलाइन लिए गए थे. इनमें से किसी एक में अभ्‍यर्थी आवेदन कर सकते थे.

Advertisement
Advertisement