scorecardresearch
 

GATE 2020 एग्जाम का स्कोर कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से देखें

उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड गेट ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम (GOAPS) पोर्टल के माध्यम से देख सकते हैं. इसके अलावा स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट यानी gate.iitd.ac.in पर ऑनलाइन मोड में उपलब्ध हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

  • ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम (GOAPS) पोर्टल के माध्यम से देखें
  • गेट 2020 परीक्षा 1, 2, 8 और 9 फरवरी, 2020 को आयोजित की गई थी
  • इस साल कुल 1.3 लाख उम्मीदवारों ने यह परीक्षा पास की है

GATE 2020 Scorecard : आईआईटी दिल्ली की ओर से गेट- 2020 परीक्षा के स्कोरकार्ड जारी कर दिए गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने गेट 2020 परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अपने स्कोरकार्ड को गेट ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम (GOAPS) पोर्टल के माध्यम से देख सकते हैं.

इसके अलावा उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट यानी gate.iitd.ac.in. पर जाकर देख सकते हैं. यहां आपको ऑनलाइन माध्यम में अपने स्कोरकार्ड मिल जाएंगे. बता दें कि आईआईटी की ओर से गेट 2020 परीक्षा 1, 2, 8 और 9 फरवरी, 2020 को आयोजित की गई थी.

गेट स्कोरकार्ड 2020 को डाउनलोड करने के लिए ये लिंक देखें

Advertisement

इस परीक्षा के परिणामों की घोषणा 13 मार्च, 2020 को कर दी गई थी. आईआईटी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल कुल 1.3 लाख उम्मीदवारों ने यह परीक्षा पास की है. इस परीक्षा के रिजल्ट के बाद गुरुवार को GATE 2020 के स्कोरकार्ड जारी किए गए हैं. स्कोर कार्ड में उम्मीदवारों के प्राप्तांकों के अलावा उनका GATE स्कोर, कटऑफ और प्राप्त रैंक आदि अन्य जानकारियां दी गई हैं. उम्मीदवार ऊपर दिए गए लिंक के जरिये भी अपना GATE 2020 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करके प्रिंट भी ले सकते हैं.

GATE 2020 स्कोरकार्ड ऐसे देखें

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2: यहां दिए गए गेट 2020 स्कोरकार्ड के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें.

स्टेप 4: अब स्क्रीन पर उम्मीदवार का स्कोरकार्ड प्रदर्शित हो जाएगा.

स्टेप 5: स्कोरकार्ड को चेक करें और एक प्रिंटआउट आगे की प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें

Advertisement
Advertisement