GATE एग्जाम देने वाले उम्मीदवारों को अगर अपना परीक्षा सेंटर पसंद नहीं आ रहा है तो वे इसे बदल सकते हैं. इसके लिए उन्हें GATE का प्रोसेस पूरा करना होगा.
परीक्षा सेंटर बदलवावे के लिए उम्मीदवार को एक 400 का डिमांड ड्राफ्ट IIT कानपुर को एग्जाम सेंटर बदलने के लिए भेजना होगा. डीमांड ड्राफ्ट चेयरमैन, गेट 2015 के नाम से बननी चाहिए. अपने लिफाफे पर उम्मीदवारों को सबसे ऊपर चेंज ऑफ गेट 2015 एग्जाम सिटी लिखना होगा.
डीमांड ड्राफ्ट भेजने का पता: Chairperson, GATE, IIT Kanpur, Kanpur - 208016.
एग्जाम सेंटर बदलवाने के लिए उम्मीदवारों का डीडी 21 नवंबर तक तय किए गए पते पर पहुंच जाना चाहिए.