ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट 2015) 31 जनवरी से 14 फरवरी 2015 के बीच संचालित कराए जाएंगे। यह एग्जाम शनिवार और रविवार वीकेंड के दिनों में होंगे.
गेट 2015 के स्कोर की वैधता घोषणा होने के तीन सालों तक होगी, सभी पेपर ऑनलाइन माध्यम में होंगे. इसमें पूछे जाने वाले सभी सवाल मल्टीपल च्वाइस के होंगे.
एग्जाम की शुरुआत से पहले उम्मीदवार का बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा.