scorecardresearch
 

GATE: पिछले 8 सालों के क्वेशचन पेपर

ग्रेजुएट एप्टीट्यू़ड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) ऑल इंडिया एग्जाम है, जिसे देश भर के 8 कॉलेज आयोजित करते हैं. एग्जाम 3 घंटे का होता है जिसमें कुल 65 प्रश्न पूछे जाते हैं. यह एग्जाम कुल 100 अंकों का होता है.

Advertisement
X
GATE
GATE

ग्रेजुएट एप्टीट्यू़ड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) ऑल इंडिया एग्जाम है, जिसे देश भर के 8 कॉलेज आयोजित करते हैं. एग्जाम 3 घंटे का होता है जिसमें कुल 65 प्रश्न पूछे जाते हैं. यह एग्जाम कुल 100 अंकों का होता है.

Advertisement

प्रश्न पत्र में मल्टीपल च्वॉयस क्वेश्चन के साथ न्यूमेरिकल क्वेश्चन भी होते हैं. जहां मल्टीपल च्वॉयस क्वेश्चन में ऑप्शन दिए हुए होते हैं वहीं न्यूमेरिकल में कोई ऑप्शंस नहीं होते है.

पिछले 8 साल के क्वेश्चन पेपर्स को देखने के लिए इस लिंक पर लॉग इन करें: www.gate.iitm.ac.in/gateqps.php

Advertisement
Advertisement