हरिद्वार स्थित गायत्री विद्यापीठ के 10 स्टूडेंट्स को वर्ष 2014-15 के लिए स्काउट गाइड के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार दिया गया है.
इनमें गाइड सावित्री पटैया, मनु काजला, श्रेया दूबे, समीक्षा वर्मा, अदिति तथा स्काउट्स चिन्मय गुरुवंश, आदित्य मण्डल, प्रबल रावत, अंकित रावत, रजत विश्नोई शामिल हैं.
यहां जारी एक बयान के अनुसार, इन विद्यार्थियों ने पिछले कई सालों से स्काउट-गाइड के विभिन्न सोपानों के प्रशिक्षण में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किए थे.
गाइड्स की गदपुरी, हरियाणा तथा स्काउट्स का राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र, दिल्ली में विशेष जांच शिविर लगाया गया, जहां से इन विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए किया गया था.
सावित्री पटैया इन स्टूडेंट्स के प्रतिनिधि के रूप में राष्ट्रपति भवन पुरस्कार लेने पहुंची थीं.