राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों की लाइब्रेरी में भगवद्गीता का होना सरकार ने अनिवार्य कर दिया है. इसके पहले भी सरकार सूर्य नमस्कार और योग को अनिवार्य कर विवाद में आ चुकी है.
राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने सभी उच्च प्राइमरी स्कूलों की लाइब्रेरी में गीता की प्रति रखने के निर्देश दिए हैं. देवनानी ने अजमेर में आयोजित एक कार्यक्रम में यह निर्देश जारी किए.
उन्होंने कहा कि गीता एक मार्गदर्शक धार्मिक किताब है और स्कूलों में बच्चे इसे पढेंगे तो उन्हें एक संतुलित जीवन जीने में सहायता मिलेगी. राजस्थान में करीब 13 हजार सरकारी स्कूलों में लाइब्रेरी हैं.
आपको बता दें कि इसके पहले राजस्थान सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में सुबह प्रार्थना के बाद बच्चों को सूर्य नमस्कार और योग करना अनिवार्य करने के आदेश जारी किए थे. इस फैसले का अल्पसंख्यक समुदाय ने विरोध किया था, साथ ही शिक्षकों के एक वर्ग ने भी नकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी. इस पर सरकार का कहना था कि यह फैसला विद्यार्थियों के ‘शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य' को बेहतर बनाने के लिये लिया गया है और इसे स्वास्थ्य के तौर पर ही देखा जाना चाहिए.