scorecardresearch
 

हिमाचल की गीता वर्मा बनीं WHO की कैलेंडर गर्ल, मुख्यमंत्री ने की तारीफ

हिमाचल की हेल्थ वर्कर गीता वर्मा को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपने कैलेंडर में जगह दी है.

Advertisement
X
Geeta Verma from Himachal Pradesh
Geeta Verma from Himachal Pradesh

Advertisement

समर्पण और कड़ी मेहनत से सब कुछ संभव हो सकता है और इसका एक आदर्श उदाहरण गीता वर्मा है. हिमाचल प्रदेश, मंडी जिला की हेल्थ वर्कर गीता व‌र्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) के कैलेंडर पर छाई हुई हैं. उन्हें करसोग तहसील के सपनेट गांव में खसरा-रूबेला कार्यक्रम के दौरान बेहतर कार्य के लिए डब्ल्यूएचओ कैलेंडर में शामिल किया गया है.

'मिस इंडिया खादी' बनीं नैनीताल की खुशबू रावत, 50 हजार को दी मात

गीता को यह सम्मान मिलने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य के लिए यह गर्व की बात है कि महिला स्वास्थ्य कर्मचारी को डब्ल्यूएचओ कैलेंडर में शामिल किया है. ठाकुर ने सभी कर्मचारियों को अपने कर्तव्य का इस तरह पालन करना चाहिए.

पहली बार वकील से सीधे महिला जज बनेंगी इंदु मल्होत्रा, ऐसा रहा करियर

Advertisement

बता दें, मंडी जिले के ब्लॉक झांजजेली में स्वास्थ्य उप केंद्र, शकरदहरा में गीता वर्मा ने दूरस्थ गांवों में भी बच्चों को टीकाकरण करने के लिए एक अभियान चलाया था. जिसमें उन्होंने दूरदराज इलाकों में चरवाहों और गुज्जर समुदाय के बच्चों का टीकाकरण किया.

10 साल से पैरालाइज्ड हैं प्रिंसिपल, घर से चलाती हैं स्कूल

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दुर्गम क्षेत्रों में खसरा-रूबेला टीकाकरण को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए खसरा-रूबेला टीका के बक्से के साथ मोटरसाइकल से बेहद ही कठिन रास्ता पार करते हुए उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई. जिसके बाद  फीमेल हेल्थ वर्कर की काम के प्रति लगन की प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी सराहना हुई थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर काफी वाहवाही बटोरीं.

Advertisement
Advertisement