सूरीनाम, आधिकारिक तौर पर सूरीनाम गणराज्य के नाम से जाना जाता है जो कि दक्षिण अमरीका महाद्वीप के उत्तर में स्थित एक देश है. सूरीनाम दक्षिण अमरीका का क्षेत्रफल और आबादी के हिसाब से सबसे छोटा संप्रभु देश है. सूरीनाम को 25 नवंबर 1975 में आजादी मिली थी.
इसकी राजधानी पारामारिबो है. सूरीनाम को कुल दस जिलों में विभाजित किया गया है. यहां सबसे ज्यादा बोले जानी वाला भाषा डच है. इसके अलावा सरनन टोंगो यहां मुख्य बोलचाल की भाषा है. जबकि सूरीनामी हिन्दी यहां की तीसरी सबसे बड़ी भाषा के रूप में जानी जाती है जो भोजपुरी का एक रूप है.
सूरीनाम का समाज बहुसांस्कृतिक है, जिसमें अलग-अलग जाति, भाषा और धर्म वाले लोग निवास करते हैं. देश की एक चौथाई जनता हर दिन 2 डॉलर से कम पर जीवनयापन करती है. इसके अलावा सूरीनाम बहुत से प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ियों की जन्म-भूमि भी रही है.