scorecardresearch
 

जिस शख्स ने कोडक कंपनी की नींव रखी...

हम सब की पसंदीदा कैमरा व रील कंपनी कोडक के संस्थापक जॉर्ज ईस्टमैन साल 1854 में 12 जुलाई के रोज ही पैदा हुए थे.

Advertisement
X
George Eastman
George Eastman

Advertisement

आज भले ही हम सभी के पास स्मार्ट फोन और हाई डेफिनेशन कैमरे हों लेकिन किसी दौर में रील वाले कैमरे ही तस्वीरों को खींचने का एक मात्र साधन थे. तब कोडक के कैमरे लोगों के लिए बड़ी बात हुआ करते थे. इस मशहूर कंपनी को जॉर्ज ईस्टमैन ने स्थापित किया था. वे साल 1854 में 12 जुलाई को पैदा हुए थे.

1. कोडक कंपनी खड़ी करने वाले ईस्टमैन ने इंश्योरेंस कंपनी में 3 डॉलर प्रति सप्ताह के वेतन पर काम किया.

2. नील आर्मस्ट्रॉन्ग और एल्ड्रिन ने चंद्रमा की पहली फोटो कोडक फिल्म पर उतारी थी.

3. उन्होंने साल 1884 में पहली फिल्म रोल का पेटेंट कराया, जिसने गीली प्लेटों के दौर को बदला.

4. पहले डिजिटल कैमरे और फोटो सीडी डिजाइन का श्रेय कोडक को जाता है.

5. पहली हिंदी फिल्म राजा हरिश्चंद्र और पहली रंगीन फिल्म किसान कन्या दोनों कोडक रील पर बनी थीं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement