scorecardresearch
 

अमेरिकी यूनिवर्सिटी के परिसर में स्वास्तिक चिह्न लगाने वाले स्‍टूडेंट का निलंबन रद्द

अमेरिका की प्रतिष्ठित जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी ने स्वास्तिक चिह्न लगाने स्‍टूडेंट का निलंबन रद्द कर दिया है.

Advertisement
X
George Washington University
George Washington University

अमेरिका की प्रतिष्ठित जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी ने स्वास्तिक चिह्न लगाने स्‍टूडेंट का निलंबन रद्द कर दिया है.

Advertisement

स्‍टूडेंट के निलंबन पर कई संगठनों की ओर से एतराज जताए जाने के बाद यूनिवर्सिटी ने अपने फैसले को वापस लिया है. हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने यूनिवर्सिटी के इस फैसले का स्वागत किया है.

उल्‍लेखनीय है कि एक स्‍टूडेंट ने 16 मार्च को यूनिवर्सिटी के परिसर में बने बुलेटिन बोर्ड पर स्वास्तिक प्रतीक चिह्न लगा दिया था. जिसके बाद कई स्‍टूडेंट्स ने इस चिह्न को नाजी स्‍वास्तिक प्रतीक मानकर आपत्ति दर्ज की. लिहाजा यहूदी स्‍टूडेंट्स की भावनाएं आहत होने की आशंका से शुरुआत में यूनिवर्सिटी ने इस पर प्रतिबंध लगाते हुए स्‍टूडेंट को निलंबित कर दिया. बाद में पूरे मामले की पड़ताल की गई और स्‍टूडेंट के निलंबन को रद्द कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement