अमेरिका की प्रतिष्ठित जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी ने स्वास्तिक चिह्न लगाने स्टूडेंट का निलंबन रद्द कर दिया है.
स्टूडेंट के निलंबन पर कई संगठनों की ओर से एतराज जताए जाने के बाद यूनिवर्सिटी ने अपने फैसले को वापस लिया है. हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने यूनिवर्सिटी के इस फैसले का स्वागत किया है.
उल्लेखनीय है कि एक स्टूडेंट ने 16 मार्च को यूनिवर्सिटी के परिसर में बने बुलेटिन बोर्ड पर स्वास्तिक प्रतीक चिह्न लगा दिया था. जिसके बाद कई स्टूडेंट्स ने इस चिह्न को नाजी स्वास्तिक प्रतीक मानकर आपत्ति दर्ज की. लिहाजा यहूदी स्टूडेंट्स की भावनाएं आहत होने की आशंका से शुरुआत में यूनिवर्सिटी ने इस पर प्रतिबंध लगाते हुए स्टूडेंट को निलंबित कर दिया. बाद में पूरे मामले की पड़ताल की गई और स्टूडेंट के निलंबन को रद्द कर दिया गया.