सिंगापुर के पूर्व विदेश मंत्री जॉर्ज यो नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कुलपति बन गए हैं. विदेश मंत्रालय ने इसकी घोषणा की थी.
इससे पहले अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन कुलपति के पद पर थे. उन्होंने यह कहते हुए अपना पद छोड़ दिया था कि जुलाई के बाद सरकार नहीं चाहती है कि वह इस पद पर अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करें.
जॉर्ज यो को भारत सरकार की ओर से 2012 में पद्म भूषण की उपाधि दी जा चुकी है. उन्हें यह उपाधि पब्लिक अफेयर के क्षेत्र में योगदान के लिए दी गई थी. यो जनवरी में हुए नालंदा यूनिवर्सिटी की उस बोर्ड मीटिंग का हिस्सा थे जिसमें डा. सेन को निर्विवादित रुप से दूसरे कार्यकाल के लिए चुना गया था.