आपने अपने जीवन में संभवत: ऐसी घटना नहीं सुनी होगी. एक व्यक्ति रोजाना 2 किलोमीटर तैरकर ऑफिस पहुंचता है.
शिक्षा मित्रों को राहत नहीं, SC ने सहायक शिक्षक मानने से किया इनकार
यह मामला जर्मनी का है. जर्मनी के म्यूनिख शहर का एक व्यक्ति शहर की व्यस्त सड़कों पर लगने वाले जाम से परेशान होकर इसार नदी में दो किलोमीटर तैरकर अपने काम पर जाता है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बेंजामिन डेविड अपना लैपटॉप, सूट और जूते एक वाटरप्रूफ बैग में पैक कर अपनी पीठ पर बांध लेते हैं और तैरकर काम पर जाते हैं.
शिक्षा मित्र केस: UP सरकार ने SC में दायर की कंप्लायंस रिपोर्ट, 17 नवंबर को होगी सुनवाई
बेंजामिन मौसम के अनुरूप स्वीमिंग कॉस्ट्यूम या लॉन्ग वेटसूट पहनते हैं, साथ ही पैरों को कांच से बचाने के लिए रबर का सैंडल पहनते हैं.
कभी-कभी नदी के पुल से गुजरने वाले उन्हें ऐसे तैरते देख कर हंसते हैं, लेकिन उनका कहना है कि यातायात में फंसने से ज्यादा आरामदेह और तेज है तैरकर जाना.