scorecardresearch
 

IP यूनि‍वर्सिटी मिला डीएनए स्‍टार ऑफ इंडस्‍ट्री एजूकेशनल लीडरशिप अवॉर्ड

गुरू गोविंद सिंह इंद्रप्रस्‍थ यूनीवर्सिटी (GGSIPU ) स्‍कूल ऑफ मास कम्‍यूनिकेशन को हाल ही में डीएनए स्‍टार ऑफ इंडस्‍ट्री एजूकेशन स्‍कूल ऑफ मास कम्‍यूनिकेशन के अवॉर्ड 2015 से एक समारोह के दौरान सम्‍मानित किया गया है.

Advertisement
X

गुरू गोविंद सिंह इंद्रप्रस्‍थ यूनीवर्सिटी (GGSIPU ) स्‍कूल ऑफ मास कम्‍यूनिकेशन को हाल ही में डीएनए स्‍टार ऑफ इंडस्‍ट्री एजूकेशन स्‍कूल ऑफ मास कम्‍यूनिकेशन के अवॉर्ड 2015 से एक समारोह के दौरान सम्‍मानित किया गया है.

Advertisement

पिछले वर्ष भी संस्‍थान को डीएनए स्‍टार ऑफ इंडस्‍ट्री इनोवेटिव अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया था, जिसे संस्‍थान ने एम एस यूनिवर्सिटी, बड़ौदा, फैकल्‍टी ऑफ मैनेजमेंट, आईआईटी-डी और आईआईएम-रोहतक के साथ शेयर किया था.

आपको बाता दें कि संस्‍थान ने पूरी सफलता के साथ हाल ही में अपने पांच वर्ष पूरे किए हैं.

Advertisement
Advertisement