दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को बताया है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्राओं की सुरक्षा के लिए उठाये गए कुछ नये कदमों में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों, छेड़छाड़ रोधी दल और आपातकालीन वाहनों की तैनाती शामिल है.
दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट में कहा है कि कैंपस में अपराध का पता लगाने और रोकने के लिए कई जगहों पर पुलिस पिकेट बनाए गए हैं.
स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए और कैंपस में अपराधी तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. दिल्ली पुलिस 24 घंटे काम करने वाली महिला हेल्पलाइन 1091 की सुविधा भी दे रही है.