उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक शादी के दौरान नजारा कुछ यूं हुआ कि लोग देखते ही रह गए. हुआ यूं कि शादी के मंडप में दुल्हन ने दूल्हे से शादी करने के लिए इसलिए मना कर दिया क्योंकि दूल्हा आईक्यू टेस्ट में फेल हो गया.
खुशबू सक्सेना की औरेया के ओमवीर सिंह से शादी होने थी. लड़के वालों की तरफ से बताया गया था कि लड़का ग्रेजुएट है. लेकिन यह झूठ था जो लड़के वालों पर भारी पड़ गया. इस झूठ का खुलासा तब हुआ जब दुल्हन खुशबू को ओमवीर शादी के मंडप में मंत्र सही तरीके से नहीं पढ़ पा रहा था. इस पर खुशबू ने सच जानने के लिए ओमवीर से कहा कि वो मोबाइल फोन में अपना मोबाइल नंबर डायल करे, लेकिन वो अपना नंबर भूल गया. वहीं शादी के मंच पर मेहमानों से बधाई लेने के दौरान भी ओमवीर हकला रहा था.
इसके बाद खुशबू ने ओमवीर के घर वालों से कहा कि अगर वे चाहते हैं कि मैं ओमवीर से शादी करूं तो वो उसका एक टेस्ट लेना चाहती है. इसके बाद दूल्हा और उसके भाई इसके लिए राजी हो गए. इसके बाद खुशबू ने ओमवीर को कुछ सिक्के दिए और उससे उन्हें जोड़ने को कहा लेकिन वो उसे नहीं कर पाया.
इसके बाद खुशबू ने ओमवीर को एक टच स्क्रीन फोन दिया और इसे यूज करने को कहा, लेकिन वो फोन को यूज नहीं कर पाया. वो फोन के एप्स को देखकर उलझ गया. यहीं आखिर कारण था और इसके बाद खुशबू ने ओमवीर से अपनी शादी तोड़ दी.
इन सबके बाद लड़के वालों ने दुल्हन को मनाने के सारे जुगत लगाए, लेकिन दुल्हन ने साफ इंकार कर दिया. आखिरकार बारात वापस हो गई.