scorecardresearch
 

12वीं में 99.6% लाने के बावजूद नहीं मिला मनचाहा कॉलेज, जानिये वजह

12वीं में 99.6 फीसदी अंक लाने वाली छात्रा को उसके मनचाहा कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पाया. वजह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
X
प्रतिकात्मक फोटो
प्रतिकात्मक फोटो

Advertisement

12वीं में 99.6 फीसदी अंक हासिल करने वाली मुंबई की एक छात्रा को उसके मनचाहा कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पाया. छात्रा First Year Junior College (FYJC)   में एडमिशन लेना चाहती थी. लेकिन ऑनलाइन एप्ल‍िकेशन फॉर्म भरने के दौरान की गई अपनी छोटी सी गलती के कारण वह अपने मनचाहा कॉलेज में एडमिशन पाने से चूक गई. 

DU Admission 2017: 20 जून को जारी हुई पहली कट-ऑफ सूची

क्या हुआ था?

SSC परीक्षा में छात्रा ने 99.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. पर एडमिशन प्रक्रिया के बारे में जानकारी न हाेने के कारण उसने अपने एप्ल‍िकेशन फॉर्म में Thakur College को मार्क कर दिया, जबकि वह NM College (Vile Parle) में एडमिशन लेना चाहती थी. जहां वो अपने अंकों के आधार पर आसानी से एडमिशन प्राप्त कर सकती थी. 

DU में शुरू होने वाले हैं एडमिशन, जानें कैसे होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Advertisement

एडमिशन के नियम

HT में प्रकाश‍ित रिपोर्ट के अनुसार इस मामले पर वरिष्ठ श‍िक्षा अध‍िकारी ने बताया कि अपने अंकों के आधार पर वो किसी भी कॉलेज में एडमिशन ले सकती थी, लेकिन अपने एप्ल‍िकेशन फॉर्म में छात्रा ने एक ऐसी गलती कर दी है, जिसे अब सुधारा नहीं जा सकता.

DU रजिस्ट्रेशन के लिए तैयार रखें ये Documents

अब क्या कर सकती है छात्रा?

अब छात्रा को मैनेजमेंट कोटा से दोबारा एप्लाई करने की सलाह दी गई है.

यह सिर्फ एक छात्रा की नहीं, बल्क‍ि कई स्टूडेंट्स का समस्या है. एडमिशन से जुड़ी कई समस्याओं का सामना उन्हें करना पड़ रहा है. यहां कुछ ऐसे ही टिप्स दिए गए हैं, जिनके जरिये ऑनलाइन फॉर्म भरते हुए गलतियों से बचा जा सकता है.

ऑनलाइन एप्ल‍िकेशन भरते हुए कैसे बचे गलतियों से

1. सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें.

2. अपना पूरा विवरण पहले एक पेपर पर लिख लें.

3. अपना पूरा विवरण लिखने के बाद उसकी जांच जरूर करें.

4. ऐसा करने के बाद पूरी जानकारी ऑनलाइन डालें.

5. इस तरह आप ऑनलाइन फॉर्म भरते हुए गलतियों से बच सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement