scorecardresearch
 

5 मई को होंगे GCET-2015 एग्‍जाम

गोवा कॉमन इंट्रेंस टेस्‍ट (GCET-2015) 5 मई को आयोजित होंगे. प्रोफेशनल कोर्सेस (एमबीबीएस, बीडीएस, बीएचएमसी, बीई, और बी फॉर्मा) में GCET के आधार पर एडमिशन लिए जाते हैं.

Advertisement
X
gcet logo
gcet logo

गोवा कॉमन इंट्रेंस टेस्‍ट (GCET-2015) 5 मई को आयोजित किया जाएगा. प्रोफेशनल कोर्सेस (एमबीबीएस, बीडीएस, बीएचएमसी, बीई, और बी फॉर्मा) में GCET के आधार पर एडमिशन लिए जाते हैं.

Advertisement

GCET 2015 एग्‍जाम 12 स्‍टैंडर्ड के फिजिक्‍स, केमेस्‍ट्री, मैथ और बॉयोलजी के आधार पर होंगे.

दो घंटे की समयसीमा के अंदर आयोजित होने वाले इस एग्‍जाम में 75 प्रश्‍न पूछे जाएंगे, प्रत्‍येक प्रश्‍न पर एक नंबर मिलेंगे निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Live TV

Advertisement
Advertisement