सरकार देश में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम चला रही है और हर साल के शिक्षा के लिए बजट में इजाफा कर रही है. शिक्षा को लेकर चल रही कई मुहिम के बाद भी कई बच्चे स्कूल जाने में नाकाम है. वहीं मणिपुर में एक स्कूल की ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसमें सभी सुविधाएं होने के बाद भी वहां क्लासरूम में बच्चों की जगह बकरियों ने ले रखी है.
हाल ही में मणिपुर के शिक्षा मंत्री टी राधेश्याम ने स्कूलों में सरप्राइज विजिट की, जिसमें सामने आया कि खेलाखॉन्ग के एक स्कूल में दो खाली क्लासरूम में बच्चों की जगह बकरियां बंधी हुई थी. साथ ही कक्षाओं में एक भी छात्र मौजूद नहीं था, हालांकि स्कूल प्रशासन का कहना है कि स्कूल में कई छात्र पढ़ाई करते हैं.
बिहार की लड़की का कमाल, बनाया बच्चों को पढ़ाने वाला रोबोट
दूसरी ओर स्कूल प्रशासन नियमित रूप से मिड-डे मिल, किताबें और स्कूल यूनिफॉर्म ले रहा है. बता दें कि यह स्कूल मायांग इंफाल और वाबागई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. स्कूल की इस हालत पर शिक्षा मंत्री ने कहा है कि 'यह शर्मनाक था कि कुछ स्कूलों में छात्र मौजूद नहीं थे और स्कूल की इमारतें खराब स्थिति में थीं. मौजूदा इमारतों की मरम्मत नहीं की जा सकती तो नई इमारतों का निर्माण किया जाएगा.'
नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के लिए एक शिक्षा नीति बनाने की तैयारी शुरू
आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने ये भी कहा कि कई स्कूलों में शिक्षक भी छुट्टी पर थे. उन्होंने कहा कि अनुशासन बनाए ना रखने पर शिक्षकों को निलंबित किया जा सकता है. बता दें कि पांच साल पहले स्कूल में 200 विद्यार्थी थे और स्कूल का कहना है कि यहां 32 विद्यार्थी ही हैं. हालांकि मंत्री को अपने दौरे पर दो ही छात्र दिखाई दिए.