scorecardresearch
 

गूगल ने डूडल बनाकर प्रकाश गति का 340वां जन्मदिन मनाया

बचपन में साइंस की किताबों में खूब पढ़ा होगा. 340 साल पहले प्रकाश की गति की खोज हुई. गूगल ने इसी को याद करते हुए आज 7 दिसम्बर को एक अनोखा डूडल शेयर किया.

Advertisement
X
गूगल का डूडल- प्रकाश गति का 340वां बर्थ डे
गूगल का डूडल- प्रकाश गति का 340वां बर्थ डे

Advertisement

प्रकाश की गति क्या है किताबों में पढ़ा होगा. वैसे इसका जबाव आज से 340 साल पहले ही मिल गया था. आज ही के दिन, 7 दिसम्बर 1676 को डेनमार्क के ऐस्ट्रोनॉमर ओले रोमर ने इसकी खोज की.

इसको सेलिब्रेट करने के लिए गूगल ने एक अनोखा डूडल बनाया है "340th anniversary of the determination of the speed of light".

11 भाषाओं में फिल्म बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में बनाई जगह

वैसे ओले रोमर से पहले गैलेलियो ने प्रकाश की गति का अंदाजा लगाने की कोशिश की थी लेकिन नाकाम रहे. बाद में 1676 में ओल रोमर को इस काम में सफलता मिली।

इसी सफलता का जश्न मनाते हुए गूगल इस अनोखे एनिमेटेड डूडल के साथ आया. डूडल ये बताता है कि किसतरह शोध और अविष्कार के बल पर प्रकाश की गति को खोजा गया.

Advertisement
Advertisement