scorecardresearch
 

एसआरसीसी में गूगल के सीईओ ने स्‍टूडेंट्स को दिया संदेश, अपने सपनों पर भरोसा रखते हुए आगे बढ़ें

अपने दो दिन के भारत दौरे के दौरान गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई गुरुवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) पहुंचे. यहां उनसे पूछे गए ये रैपिड फायर सवाल :

Advertisement
X
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में गूगल सीईओ सुंदर पिचाई
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में गूगल सीईओ सुंदर पिचाई

दिल्ली के स्टूेंडट्स के बीच जब गूगल सीईओ पहुंचे तो उनसे कई मजेदार सवाल पूछे गए. इस दौरान सपनों की ताकत से लेकर स्मार्टफोन के यूज तक कई दिलचस्प बातें हुईं...

Advertisement

सवाल: आपने पहला फोन कब खरीदा ?
पिचाईः मैंने मोटोरोला 1995 में और पहला स्मार्टफोन 2006 में खरीदा था.

सवाल: आपके घर में कितने स्मार्ट फोन हैं?
पिचाईः मेरे घर में करीब 20-30 स्‍मार्ट फोन हैं.

सवाल: कोडिंग क्या सबके लिए जरूरी?
पिचाईः
नहीं, पर इसे बढ़ावा देना चाहिए.

सवाल: आपको 12वीं में कितने नंबर मिले थे?
पिचाईः
इतने नहीं मिले थे कि श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में एडमिशन मिल सके.

सवाल: क्रिकेट देखते हैं ?
पिचाई: जी, हां मैं क्रिकेट देखता हूं और टी20 से ज्‍यादा वनडे मैच देखना पसंद करता हूं.

सवाल: 12वीं के नंबर कितने जरूरी होते हैं?
पिचाईः
कई सारे टीचर यहां बैठे हैं, इसलिए यहां इसका जवाब नहीं देना चाहिए.

सवाल: 30 साल में गूगल कहां होगा, क्‍या सोचते हैं?
पिचाईः
ये सवाल काफी बड़ा है, 30 साल में हम उन समस्याओं पर काम करते रहेंगे जो लोगों के जीवन से जुड़ी हैं. जो इंसानियत से जुड़ी हैं. ऐसे किसी प्रोडक्ट पर काम करना चाहेंगे जो सब लोगों तक किसी न किसी दिन पहुंचे. जो लोगों की जिंदगी को बदले, सभी तक पहुंचाना यह हमारे काम का फाउंडेशन है.

Advertisement

सवाल: युवाओं को क्‍या संदेश देंगे?
पिचाई:
अगर आप अपने सपनों पर भरोसा करते हैं तो आप हर जगह काम कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement