scorecardresearch
 

115 साल पहले हुई थी सबसे पुराने कंप्यूटर की खोज, गूगल ने बनाया डूडल

115 साल पहले आज ही के दिन एंटीकाइथेरा मैकेनिज्म की खोज हुई थी. इसे दुनिया का सबसे पुराना कंप्यूटर भी कहते हैं, जो सूर्य, चंद्रमा और ग्रहों की चाल बताने के साथ-साथ भविष्य के बारे में भी बताने में सक्षम था. गूगल ने आज इसी एंटीकाइथेरा मैकेनिज्म पर डूडल इलस्ट्रेशन तैयार किया है.

Advertisement
X
google doodle on Antikythera Mechanism's Discovery
google doodle on Antikythera Mechanism's Discovery

Advertisement

115 साल पहले आज ही के दिन एंटीकाइथेरा मैकेनिज्म की खोज हुई थी. एंटीकाइथेरा, जिसे विशेषज्ञ दुनिया का सबसे पुराना कंप्यूटर भी मानते हैं. आज के दिन यानी 16 मई 1902 को यूनानी पुरातत्त्ववेत्ता Valerios Stais ने तबाह हो चुके एक जहाज से एंटीकाइथेरा की खोज की थी. हालांकि इस जहाज को दो साल पहले ही ढूंढ़ा गया था, पर वेलेरियल स्टेन की नजर एंटीकाइथेरा पर दो साल बाद गई.

ये किसी गीयर या कहें कि चक्के की तरह दिखता था. गूगल ने आज एंटीकाइथेरा मैकेनिज्म को समर्पित एक डूडल इलस्ट्रेशन बनाया है.

GOOGLE ने अपने अंदाज में मनाई 'कलम के सिपाही' की 136वीं जयंती

गूगल ने अपने डूडल में ब्रह्मांड और ग्रहों को दिखाया है.

एंटीकाइथेरा प्रणाली को दरअसल दुनिया का पहला कंप्यूटर कहा जाता है. 2000 साल पुराने इस प्रणाली के बारे में शोधकर्ताओं का कहना है कि यह ना सिर्फ प्राचीन यूनानियों के लिए सूर्य, चंद्रमा और ग्रहों की चाल बताने में मददगार था, बल्क‍ि यह भविष्य बताने वाली डिवाइस के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता था.

Advertisement

नेत्र विशेषज्ञ फर्डिनैंड मोनोयेर का Birthday, गूगल ने बनाया डूडल

गूगल द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार एंटीकाइथेरा को 1902 में यूनानी द्वीप के तबाह हो चुके जहाज से प्राप्त किया गया था. लंबे समय तक अध्ययन करने के बाद शोधकर्ताओं ने इसके बारे में खुलासा किया.

7 नये ग्रहों को गूगल का सलाम, बनाया डूडल

एंटीकाइथेरा मैकेनिज्म पर अनुसंधान कर रही टीम के सदस्य वेल्स के कार्डिफ यूनिवर्सिटी के खगोल भौतिकी के प्रोफेसर माइक एडमंड्स ने कहा था कि इस बात की पुष्ट‍ि हो चुकी है कि यह मशीन ग्रहों के साथ ही आकाश में सूर्य और चांद की स्थ‍िति दिखाने का काम करती है.

गूगल डूडल पर छाई दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला

एंटीकाइथेरा मैकेनिज्म के शेष टुकड़े वर्तमान में एथेंस के राष्ट्रीय पुरातत्व संग्रहालय में संरक्ष‍ित हैं.

Advertisement
Advertisement