scorecardresearch
 

पहली रिकॉर्डिंग सुपरस्टार थीं गौहर जान, गूगल ने भी बनाया डूडल

सर्च इंजन गूगल ने आज डूडल के जरिए महान गायक और डांसर गौहर जान को उनकी 145वीं जयंती पर याद किया है. गौहर जान को देश की पहली रिकॉर्डिंग सुपरस्टार कहा जाता है.

Advertisement
X
गूगल डूडल (गौहर जान)
गूगल डूडल (गौहर जान)

Advertisement

सर्च इंजन गूगल ने आज डूडल के जरिए महान गायक और डांसर गौहर जान को उनकी 145वीं जयंती पर याद किया है. गौहर जान को देश की पहली रिकॉर्डिंग सुपरस्टार कहा जाता है. गौहर पहली वह गायिका थीं, जिन्होंने अपने गाए गानों की रिकॉर्डिंग करवाई थी और इसीलिए उन्हें भारत की पहली रिकॉर्डिंग सुपरस्टार के नाम से जाना जाता है.

गौहर का जन्म 26 जून 1893 को हुआ था और मशहूर गायिका का असली नाम एंजलिना योवर्ड था. उनके पिता अर्मेनियन थे और उनकी मां विक्टोरिया हेमिंग्स जन्म से भारतीय थीं. अपने माता-पिता के तलाक के बाद, विक्टोरिया एक मुस्लिम राजकुमार के साथ बनारस चली गईं और आठ वर्षीय एंजेलीना अपनी मां के साथ गईं.

...जब कपिल ने उधार की शैंपेन से मनाया था वर्ल्ड कप जीत का जश्न

बनारस में मां और बेटी दोनों ने इस्लाम कूबूल कर लिया. उसके बाद विक्टोरिया ने अपना नाम माल्का जान रखा और एंजेलीना का नाम बदलकर गौहर जान रख लिया. माल्का बनारस में एक प्रसिद्ध गायक और कथक नर्तक बन गईं. उसके बाद दोनों कलकत्ता चले गए जहां गौहर ने हिंदुस्तानी क्लासिकल म्यूजिक सीखना शुरू किया. 1887 से अपनी यात्रा शुरू करने के बाद 19वीं सदी तक वो प्रसिद्ध हो गईं.

Advertisement

..जब 25 जून 1975 की आधी रात लागू हुई थी इमरजेंसी

गौहर के प्रसिद्ध गानों में 'मोरा नाहक लाए गवनवा', 'जब से गए मेरे सुर हुना लाइव', 'रस के भरे तोरे नैन मेरे दर्द-ए-जिगर' शामिल है. साथ ही उन्हें भजन गायन के लिए जाने जाते हैं.

Advertisement
Advertisement