अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों ने एक
चौंकाने वाली जानकारी दी है. वैज्ञानिकों के मुताबिक नासा के
यान ने अंतरिक्ष में सात नये ग्रहों का पता लगाया है, जिनमें
तीन पर जीवन की संभावना है. इस खबर ने पूरी दुनिया में
दूसरे ग्रहों पर जीवन की संभावना को लेकर एक नई उम्मीद
पैदा कर दी है.
नासा ने किया पृथ्वी जैसे 7 नए ग्रह ढूंढने का दावा, 3 पर जीवन की संभावना
गूगल ने आज इस खबर की खुशी को अपने अंदाज
डूडल बनाकर मनाया. इस डूडल में गूगल की अंग्रेजी स्पेलिंग
में एक 'ओ' को दूरबीन रूप दिया गया है, जिसमें एक-एक
करके सात ग्रहों को दिखाया गया है. डूडल में दो वैज्ञानिकों को
भी दिखाया गया है जो नये ग्रह मिलने पर झूम रहे हैं.
सूर्य जैसा तारा है TRAPPIST-1, इसके चारों ओर घूम रहे हैं 7 नए ग्रह
नासा का दावा
नासा ने एक तारे का चक्कर काटते सात ग्रहों को ढूंढ़ निकाला है. नासा ने इसे TRAPPIST-1 नाम दिया है. दरअसल, यह एक नया सोलर सिस्टम है, जिसमें तीन ग्रहों पर जीवन की संभावनाएं हो सकती हैं. वहीं अन्य चार के लिए नासा का कहना है कि सभी ग्रहों पर पानी की संभावना हो सकती है.