scorecardresearch
 

गूगल ने डूडल बनाकर मनाया टीचर्स डे

सर्च इंजन गूगल ने शिक्षक दिवस पर अपने अंदाज में शिक्षकों को सम्मान देते हुए नया डूडल बनाया है.

Advertisement
X
Google doodle
Google doodle

सर्च इंजन गूगल ने शिक्षक दिवस पर अपने अंदाज में शिक्षकों को सम्मान देते हुए नया डूडल बनाया है. शिक्षक दिवस के मौके पर कंपनी ने जो डूडल पेश किया है उसमें कंपनी के नाम के ठीक नीचे एक कलम लिये दो हाथ नजर आते हैं जो बारी बारी से मैथ्‍स के सवालों को हल करते दिखाए गए हैं.

Advertisement

फिर ये दोनों हाथ एक दूसरे से मिलते हैं और सवाल और जवाब को मिटा देते हैं और प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो जाती है. कंपनी के नाम के ठीक उपर सौरमंडल दिखाया गया है.

कंपनी के नाम के ठीक बगल में बायीं तरफ संगीत के स्वरों को दिखाया गया है . इस डूडल में इसके अलावा शंकु, त्रिभुज और अर्ध वलय जैसे कुछ गणितीय चित्रों को दर्शाया गया है। इसके साथ ही शरीर के एक अंग को दिखाकर जीव विज्ञान को दिखाने का भी प्रयास किया गया है. डूडल में कुछ अन्य चित्र भी हैं और उसके आस पास माउस को ले जाने पर 'शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं' का संदेश उभर कर आता है.

डूडल में ठीक उपर संदेश को साझा करने का एक विकल्प भी मौजूद है. उस पर क्लिक करते ही ‘शिक्षक दिवस की शुभकामना’ संदेश को गूगल प्लस, फेसबुक, ट्विटर और ईमेल पर साझा करने का विकल्प दिखता है.

Advertisement

कंपनी ने इससे पहले इस महीने की दो तारीख को अपना चिर परिचित लोगो बदल दिया था और उसको भी एक डूडल की तरह पेश किया था. कंपनी को हर मौके को डूडल के माध्यम से अलग तरीके से प्रस्तुत करने के लिए जाना जाता है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement