इंटरनेट के हानिकारक कंटेंट से बच्चों को बचाने के लिए यू-ट्यूब ने मंगलवार को एक नया App 'यू-ट्यूब किड्स' लॉन्च किया है. इस App की मदद से अभिभावक उन सब कंटेंट पर लगाम लगा सकेंगे जो उन्हें उनके बच्चों के लिए ठीक नहीं लगता है. यही नहीं, इस App से बच्चे चाहकर भी एडल्ट कंटेंट नहीं सर्च कर पाएंगे.
आजकल इंटरनेट पर सर्च इंजन की मदद से कोई भी विडियो, गेम्स को देखना और डाउनलोड करना काफी आसान है, लेकिन कई बार सर्च इंजन की मदद से कुछ सर्च करने पर कई तरह के अश्लील कंटेंट भी सामने आ जाते हैं. इसके अलावा सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर पॉर्न कंटेंट भी है, जो कि कुछ खास शब्द टाइप करने से सामने आ जाते हैं.
हालांकि फेसबुक ने अकाउंट बनाने के लिए एक उम्र सीमा तय की हुई है. मगर कुछ बच्चे उस पर अपनी उम्र ज्यादा लिखकर अकाउंट बना लेते हैं. ऐसे में यह App काफी कारगर साबित हो सकता है.
'यू-ट्यूब किड्स' App काफी हद तक अभिभावकों की मुश्किल आसान कर सकता है. इस App के बाद अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स भी एडल्ट कंटेंट को रोकने के लिए कई नए फीचर्स ला सकते हैं.
'यू-ट्यूब किड्स' App की कुछ खास बाते:
1. इस App की मदद से कम से कम उम्र का बच्चा भी अपने पसंदीदा कंटेंट सर्च कर देख सकता है.
2. इसकी एक खासियत यह भी है कि ऐसा जरूरी नहीं कि बच्चे को स्पेलिंग का पता हो, बच्चा वॉयस सर्च की मदद से भी कंटेंट सर्च कर सकता है.
3. अगर कोई बच्चा सेक्स या पॉर्न कंटेंट सर्च भी करता है तो यह एप्प उसे कुछ भी सर्च करने नहीं देगा व कुछ और सर्च करने को कहेगा.
4. इस App की मदद से अभिभावक, बच्चे का इंटरनेट इस्तेमाल करने का टाइम भी आसानी से निर्धारित कर सकते हैं.
5. यहां तक कि 'यू-ट्यूब किड्स' App में म्यूजिक, लर्निंग, एक्सप्लोरर जैसी कई श्रेणी भी शामिल है.