scorecardresearch
 

गूगल दे रहा वेब सर्च हिस्ट्री डाउनलोड करने की सुविधा

इंटरनेट पर आप जो कुछ भी सर्च करते हैं उसमें से काफी कुछ आपके काम का होता है. यही वजह है कि गूगल ने आपको सभी सर्च आर्काइव को डाउनलोड करने का ऑप्शन ऑफर कर रहा है.

Advertisement
X
Google
Google

इंटरनेट पर आप जो कुछ भी सर्च करते हैं उसमें से काफी कुछ आपके काम का होता है. यही वजह है कि गूगल ने आपको सभी सर्च आर्काइव को डाउनलोड करने का ऑप्शन ऑफर कर रहा है.. यही नहीं आप इसे डिलीट भी कर सकते हैं.
अब तक आप अपने सिस्टम से ओपन की गई किसी वेबसाइट या सॉफ्टवेयर की गूगल द्वारा सेव की गई हिस्ट्री सिर्फ ही देख सकते थे.

Advertisement

वेब सर्च की हिस्ट्री ऐसे करें डाउनलोड-
अपने वेब एंड एक्टिविटी पेज पर जाएं.
यहां ऊपर की ओर दांयी कोने पर ऑप्शन आइकॉन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें.
यहां दिखने वाले डाउनलोड बटन पर क्लिक करें, डाउनलोड शुरू हो जाएगा.
इसके बाद क्रिएट आर्काइव पर क्लिक करें.
डाउनलोड कंप्लीट होने के बाद गूगल आपको डाउनलोड हुए डाटा के लिंक के साथ कंफर्मेशन मेल करेगा, जिसें खोलकर आप हिस्ट्री देख सकते हैं.
गूगल ड्राइव पर सेव होगी कॉपी-आप जो भी वेब सर्च हिस्ट्री डाउनलोड करेंगे उसकी एक कॉपी गूगल अपने आप गूगल ड्राइव पर भी सेव होगी.
गूगल आर्काइव से आप डाउनलोड की गई सर्च हिस्ट्री को डिलीट नहीं कर सकते. अगर आप इसमें से कुछ डिलीट करना चाहते हैं तो वापस से वेब एंड एक्टिविटी पेज पर जाएं और ऑप्शंस पर क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement