scorecardresearch
 

दिल्ली टेक्नोलोजिकल यूनिवर्सिटी के छात्र को गूगल ने ऑफर किया 1.27 करोड़ का सालाना पैकेज

खबरों के मुताबिक दिल्ली टेक्नोलोजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) के छात्र चेतन कक्कड़ को गूगल ने 1.27 करोड़ ($1,90,000) का सालाना पैकेज ऑफर किया है. पिछले साल भी इस कैंपस से एक छात्र को 93 लाख रुपये का सालाना पैकेज दिया गया था.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

खबरों के मुताबिक दिल्ली टेक्नोलोजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) के छात्र चेतन कक्कड़ को गूगल ने 1.27 करोड़ ($1,90,000) का सालाना पैकेज ऑफर किया है. पिछले साल भी इस कैंपस से एक छात्र को 93 लाख रुपये का सालाना पैकेज दिया गया था.

इंफॉर्मेशन टेक्नॉलोजी के फाइनल इयर के छात्र चेतन 2016 में पढ़ाई खत्म होने के बाद गूगल ज्वाइन करेंगे. गूगल के इस ऑफर से उनके माता-पिता भी काफी खुश हैं. वे दोनों डीयू में टीचिंग जॉब में हैं. उनकी मां रीटा कक्कड़ केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में हैं तो पापा सुभाष कक्कड़ मैनेजमेंट डिपार्टमेंट से जुड़े हैं. चेतन पूसा रोड स्थित स्प्रिंगडेल्स स्कूल के छात्र रह चुके हैं.

उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया कि इस ऑफर से वह काफी उत्साहित हैं और जल्द से जल्द गूगल ज्वाइन करना चाहते हैं.  हाल ही में डीटीयू के छात्र प्रतीक नारंग ने गूगल का Hackathon 2015 जीत कर काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

Advertisement
Advertisement