scorecardresearch
 

भूकंप में लापता लोगों को के लिए गूगल ने शुरू की 'पर्सन फाइंडर' सेवा

नेपाल में शनिवार को आए भीषण भूकंप में लोगों को उनके परिवार से मिलाने के लिए गूगल ने अपने नेपाल और भारत के होमपेज पर ‘पर्सन फाइंडर’ सेवा शुरू की है.

Advertisement
X
Google Person Finder
Google Person Finder

नेपाल में शनिवार को आए भीषण भूकंप में लोगों को उनके परिवार से मिलाने के लिए गूगल ने अपने नेपाल और भारत के होमपेज पर ‘पर्सन फाइंडर’ सेवा शुरू की है.

Advertisement

दोनों देशों के गूगल होमपेज पर ‘रिसोर्सेज’ लिंक दिया गया है. जिस पर क्लिक करने पर एक दूसरा पेज खुलेगा. गूगल के गूगल डॉट ओआरजी परियोजना ने इसे ‘पर्सन फाइंडर’ नाम दिया है.

यहां पर आप किसी के बारे में जानकारी को साझा कर सकते हैं या किसी को ढूंढ सकते हैं. खोए हुए व्यक्ति का नाम और परिवार की जानकारी देने पर यदि उससे जुड़ी जानकारी गूगल के डाटाबेस में होगी तो वह आपको बता देगा.

यहां पर किसी के बारे में कोई जानकारी आपके पास है तो आप उसे साझा कर सकते हैं जिससे उस व्यक्ति को ढूंढ रहे लोगों को उसके बारे में जानकारी मिल जाएगी.

Advertisement
Advertisement