scorecardresearch
 

गूगल कर रहा यंग साइंटिस्टों की तलाश

साइंस के क्षेत्र में क्रियेटिविटि और साइंटिफिक हुनर को बढ़ावा देने के लिए गूगल ने 'गूगल साइंस फेयर 2015' में वैज्ञानिक बनने की इच्छा रखनेवाले स्टूडेंट्स से आवेदन मांगे है.

Advertisement
X
Google Science Fair
Google Science Fair

साइंस के क्षेत्र में क्रियेटिविटि और साइंटिफिक हुनर को बढ़ावा देने के लिए गूगल ने 'गूगल साइंस फेयर 2015' में वैज्ञानिक बनने की इच्छा रखनेवाले स्टूडेंट्स से आवेदन मांगे है.

Advertisement

गूगल साइंस फेयर एक ऑनलाइन विज्ञान प्रतियोगिता है, जिसमें 13-18 साल के स्टूडेंट्स साइंस से जुड़े अपने प्रोजेक्ट जमा कर सकते हैं. सबसे अच्छे प्रोजेक्ट को गूगल की ओर से 50 हजार डॉलर का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.

यह प्रतियोगित जियोग्राफिक चैनल, साइंटिफिक अमेरिकन, वर्जिन गैलेक्टिक की साझेदारी से आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगिता में एक बड़े पुरस्कार के अलावा कई अन्य पुरस्कार भी मौजूद हैं. अंतिम रूप से चयनित 20 फाइनलिस्ट को गूगल सितंबर में कैलिफोर्नियां स्थित मुख्यालय माउंटेन व्यू की यात्रा करवाएगा. इस प्रतियोगिता में आवेदक या तो अकेले आवेदन कर सकते हैं या एक टीम बनाकर भी इसमें भाग ले सकते हैं.

उम्मीदवारों के लिए प्रोजेक्ट को पांच वर्गों में बांटा गया है, जिसमें नेचुरल साइंसेज, फिजिकल डिजाइन एंड इंजीनियरिंग, प्योर साइंसेज, स्पेस एंड फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस एंड मैथमेटिक्स शामिल हैं. इस प्रतियोगिता में वे स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते हैं, जिनका जन्म 19 फरवरी 1996 से 18 फरवरी 2002 के बीच में हुआ है. ज्यादा जानकारी के लिये उम्मीदवार यहां क्लिक करें .

Advertisement
Advertisement