scorecardresearch
 

2020 तक 30 करोड़ भारतीयों को स्किल ट्रेनिंग देगी सरकार

जल्‍द ही जारी होने वाली नेशनल स्किल डेवलपमेंट पॉलिसी के तहत देश के हर चौथे व्‍यक्ति को अपनी जॉब में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी.

Advertisement
X
SKILL
SKILL

मोदी सरकार ने 2020 तक 30 करोड़ लोगों को बेहतर कुशल क्षमता को प्रदान करने का लक्ष्‍य तय किया है. जल्‍द ही जारी होने वाली नेशनल स्किल डेवलपमेंट पॉलिसी के तहत देश के हर चौथे व्‍यक्ति को अपनी जॉब में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी.

Advertisement

इस प्रोग्राम के लिए अनुमानित कुल बजट चार लाख रुपए रखा गया है, आने वाले समय में इस कार्यक्रम में गुणवत्‍ता को बढ़ाने के साथ लागत को समय के साथ कम करने के प्रयास किए जाएंगे.

इस कार्यक्रम में पब्लिक सेक्‍टर, रेलवे,एयरपोर्ट एथॉरिटी को जोड़ने के प्रयास भी किए जाएंगे. प्रोग्राम में हिस्‍सा लेने वालों के लिए खास तौर पर सिलेबस तैयार किया गया है, जिसके हिसाब से उन्‍हें कुशलता के गुण सिखाए जाएंगे. साथ ही उन लोगों को खास सर्टिफिकेट दिए जाएंगे, जिससे आसानी से ट्रेनिंग पूरी कर चुके लोगों की पहचान की जा सके.

कार्यक्रम संचालित करने के लिए बड़ी संख्‍या में ट्रेनर की जरूरत होगी, जिनके जरिए यह कार्यक्रम पूरी तरह सफल हो सकेगा.

Advertisement
Advertisement