scorecardresearch
 

टेक्‍नोलॉजी के इस्तेमाल पर सरकार प्रतिबद्ध: नजमा हेपतुल्ला

केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने कहा कि देश के विकास के लिए सरकार टेक्‍नोलॉजी का इस्तेमाल करने और उसे बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement
X
Najma Heptulla
Najma Heptulla

जामिया मिलिया इस्लामिया में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्‍ट्रीय शिक्षा सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने कहा कि देश के विकास के लिए सरकार टेक्‍नोलॉजी का इस्तेमाल करने और उसे बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement

मंत्री हेपतुल्ला स्‍टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा, 'टेक्‍नोलॉजी का देश के विकास के लिए और शिक्षा को बढ़ावा देने में इस्तेमाल किया जा सकता है.'

इस आयोजन में मौलाना आजाद राष्ट्रीय ऊर्दू यूनिवर्सिटी, हैदराबाद के कुलपति मोहम्मद मियां ने अपने संबोधन में शिक्षा में नई टेक्‍नोलॉजी के महत्व को रेखांकित किया और कहा, 'मौजूूद टेक्‍नोलॉजी का सरकारी तथा निजी दोनों तरह के स्‍कूलों में इस्तेमाल करने की जरूरत है.'

जामिया मिलिया इस्लामिया के कुलपति तलत अहमद ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्‍टूडेंट्स व शिक्षकों को टेक्‍नोलॉजी के इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement