अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो JNSSM में एप्लाई कर सकते हैं. अंतिम तिथि 15 दिसंबर है.
वैकेंसी डिटेल
कुल पद: 1665
पद का नाम
सूर्य मित्र: 1230
हेल्पर: 435
योग्यता
सूर्य मित्र: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए.
हेल्पर: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं पास हों.
उम्र
40 साल से अधिक आयु नहीं होनी चाहिए. रिजर्व केटेगरी को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
सैलरी
सूर्य मित्र को प्रतिमाह 15,000 रुपए की तनख्वाह मिलेगी.
हेल्पर को 5,200 से 20,200 के बीच प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी.
पंजाब पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने का मौका, जल्द करें एप्लाई
कैसे करें एप्लाई
AIIMS-दिल्ली में 207 वैकेंसी, जल्द एप्लाई करें...
महत्वपूर्ण तिथि: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है.
अधिक जानकारी के लिए http://jnnsm.in/JOBADVT.pdf पर क्लिक करें.