scorecardresearch
 

12वीं पास के लिए JNNSM में वैकेंसी, जल्‍द करें एप्‍लाई

जवाहरलाल नेहरू नेशनल सोलर मिशन यानी JNNSM में 1,665 पदों पर वैकेंसी निकली है. पूरी डिटेल यहां जानें...

Advertisement
X
सरकारी नौकरी का मौका
सरकारी नौकरी का मौका

Advertisement

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो JNSSM में एप्‍लाई कर सकते हैं. अंतिम तिथि 15 दिसंबर है.

वैकेंसी डिटेल
कुल पद
: 1665

पद का नाम
सूर्य मित्र: 1230
हेल्‍पर: 435

योग्‍यता
सूर्य मित्र:
मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए.
हेल्‍पर: मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से 8वीं पास हों.

उम्र
40 साल से अधिक आयु नहीं होनी चाहिए. रिजर्व केटेगरी को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.

सैलरी
सूर्य मित्र को प्रतिमाह 15,000 रुपए की तनख्‍वाह मिलेगी.
हेल्‍पर को 5,200 से 20,200 के बीच प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी.

पंजाब पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने का मौका, जल्द करें एप्लाई

कैसे करें एप्‍लाई

  • http://jnnsm.in पर क्लिक करें.
  • सभी आवश्‍यक जानकारी भरें.
  • अब सबमिट करें.
  • प्रिंटआउट लेकर रख लें.

AIIMS-दिल्ली में 207 वैकेंसी, जल्द एप्लाई करें...

महत्‍वपूर्ण तिथि: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है.

अधिक जानकारी के लिए http://jnnsm.in/JOBADVT.pdf पर क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement