सरकार ने एजुकेशन लोन चाहने वाले स्टूडेंट्स के लिए वेबसाइट vidyalakshmi.co.in शुरू की है. एसबीआई,आईडीबीआई बैंक और बैंक आफ इंडिया सहित कुल पांच बैंकों ने अपनी प्रणाली को इस पोर्टल के साथ जोड़ा है.
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि विद्यालक्ष्मी वेबसाइट 15 अगस्त, 2015 को शुरू की गई है. इस पोर्टल का विकास और रखरखाव एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड NSDL e-Governance द्वारा वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IB) के दिशानिर्देशन में किया जा रहा है.
बयान में कहा गया है कि विद्यालक्ष्मी अपनी तरह का पहला पोर्टल है, जो स्टूडेंट्स को जानकारी प्रदान करने के लिए एकल खिड़की की सुविधा उपलब्ध कराता है.
इसके जरिये स्टूडेंट्स बैकों द्वारा दिए जाने वाले शिक्षा ऋण के अलावा सरकारी छात्रवृत्ति के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.
इनपुट: भाषा